तत्वावधान रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया। जैसलमेर मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी' नाम से चलाए स्वच्छता कार्यक्रम में गड़ीसर तालाब से लगभग 250 किलो कचरे का निस्तारण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉ. एसएस मीणा ने की। जिला समन्वयक डॉ. ममता शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए इसके इतिहास और महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक केंद्रीय योजना है जिसे वर्ष 1969 में युवाओं के चरित्र तथा व्यक्तित्व के विकास के लक्ष्य के लिए बनाया गया था। कार्यक्रम समन्वयक बिजेंद्र सैनी ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों का सर्वांगीण विकास करती है और उन्हें एक आदर्श नागरिक बनती है। कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों ने आई ला जैसलमेर के सदस्य कूपसिं सवाईसिंह व जयेश दईया के सा मिलकर आसपास की दुकानों प्लास्टिक की थैलियों के उपय को हतोत्साहित करने के लि कपड़े के बैग का भी वितर किया। इस अवसर पर एनएसए स्वयंसेवकों ने एनएसएस विचारों को प्रकट करने के लि स्वच्छता पर गीत भी प्रस्तुत किए।