जैसलमेर. जैसलमेर के पर्यटन जगतए होटल एवं रिसोट्र्स व्यवसायियों के साथ ही जैसलमेर आवागमन करने वाले यात्रियों व पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। और वह यह है कि दिल्ली-जैसलमेर-दिल्ली और अहमदाबाद-जैसलमेर-अहमदाबाद विमान सेवाएं जारी रहेंगी। विमान सेवाओं का संचालन करने वाली कंपनी स्पाइस जेट ने विमान यात्रियों की पर्याप्त उपलब्धता बरकरार रहने के कारण जिला प्रशासन की पहल पर जैसलमेर विकास समिति तथा पर्यटन व्यवसायियों के अनुबंध की बैंक गारंटी राशि वापस अदा कर दी है। स्पाईस जेट कंपनी की ओर से स्पष्ट किया गया कि अनुबंध के बाद गत माह के दौरान वायु सेवाओं में यात्रियों की संख्या अच्छी रही और इस वजह से स्पाइस जेट ने प्रसन्नता जताते हुए यह राशि लौटा दी है। स्पाईस जेट प्रबंधन ने विश्वास दिलाया है कि वे सम्पूर्ण भारत में पर्यटन विकास और सुगम हवाई सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं और जैसलमेर के स्थानीय बाशिन्दों व पर्यटकों को सुगम हवाई सेवा उपलब्ध कराते रहेंगे। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने स्पाईस जेट की विमान सेवाओं के जारी रहने पर प्रसन्नता जताई है और कहा है कि जैसलमेर के पर्यटन विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिए यह अच्छा निर्णय है तथा इससे जैसलमेर आवागमन करने वाले यात्रियों व पर्यटकों को सहूलियतें मिलती रहेंगी। गौरतलब है कि पर्यटन विकास तथा होटल एवं रिसोर्ट व्यवसायियों तथा इनसे संबंधित संगठनों की ओर से आग्रह पर जिला कलक्टर आशीष मोदी की पहल पर जैसलमेर विकास समिति एवं सभी संबद्धजनों की ओर से यह अनुबंध किया गया था कि स्पाईस जेट की सेवाएं बरकरार रहें, इसके लिए यात्री संख्या कम होने की स्थिति में भरपाई संस्था और व्यवसायी मिलकर करेंगे, लेकिन स्पाईस जेट को पर्याप्त संख्या में विमान यात्रियों की उपलब्धता की वजह से कोई अतिरिक्त भरवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी। इस वजह से बैंक गारंटी राशि स्पाईस जेट द्वारा लौटाई गई।