मुहिम को मंगलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जैसलमेर के छात्र छात्राओं का साथ मिला जिससे आई लव जैसलमेर टीम में एक नया जोश जागा और जन भागीदारी का संबल मिला। मंगलवार को डाइट के द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं का एदल दस दिवसीय शिविर के अंतर्गत सोनार किले के शैक्षिक भ्रमण पर था। दुर्ग में चल रहे सफाई अभियान मेंजुटी आई लव जैसलमेर की टीम के साथ देखते ही देखते डाइट के छात्राध्यापक भी समाज सेवा के इस अभियान में जा मिले। दुर्ग की मोरी में चल रहे सफाई कार्य में भावी शिक्षकों के इस दल ने मनोयोग से श्रमदान कर अपना सामाजि सरोकार निभाया और अच्छे नागरिक होने का परिचय दिया। मौके पर उर्फ स्थत आई लव जैसलमेर टीम मे मैनेजर देवेंद्रसिंह ने युवा साथियों का जैसलमेर.